फ़ूड डेस्क: भारत में अक्सर शाम को चाय के साथ लोग कुछ ना कुछ नमकीन खाना पसंद करते हैं। ऐसे में लोग मार्केट से कई तरह के स्नैक्स लाकर घर में स्टोर करते हैं। इसमें मूंगफली से लेकर मूंगदाल तक शामिल है। अक्सर जिस मूंगदाल को हम खरीदकर लाते हैं, उसे घर में बनाने के लिए सोचते हैं। लेकिन इसकी रेसिपी किसी को पता नहीं होती। इस कारण लोग पैसे लगाकर मार्केट से इन्हें खरीदते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिलकुल मार्केट जैसे मूंगदाल बनाने की रेसिपी। ये काफी आसान भी है और काफी टेस्टी भी। इसके लिए आपको चाहिए...
1 कप मूंग दाल
1/4 टी स्पून बेकिंग सोडा(ऑप्शनल)
1/2 टीपू नमक
तेल फ्राई करने के लिए