फ़ूड डेस्क: वजन बढ़ाना और घटाना दोनों ही काफी मुश्किल काम है। अगर एक बार वेट गेन हो जाए, तो उसे कम करने में बैंड बज जाती है। अगर सही तरीका और सही अप्रोच ना हो, तो वजन घटाना आपके लिए नामुमकिन हो जाएगा। वेट लॉस को लेकर लोगों को कई तरह की ग़लतफ़हमी भी होती है। कोई क्रैश डायटिंग करता है तो कोई सिर्फ डेटॉक्स वॉटर के जरिये वेट कम करने में जुट जाता है। वेट लॉस की जर्नी में एक ड्रिंक जो सबसे ज्यादा मशहूर है वो है गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीना। कई लोग सिर्फ एक इस ड्रिंक को लेने के बाद दिनभर जमकर जंक फ़ूड खाते हैं और फिर रोते हैं कि उनका वजन कम क्यों नहीं हो रहा है? ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या वाकई वेट लॉस में नींबू-शहद मदद करता है या फिर सिर्फ सादा गुनगुना पानी ज्यादा प्रभावशाली है।