फ़ूड डेस्क: भारतीय खाने में दाल-चावल और रोटी का काफी महत्व है। लगभग हर घर में ही ये आइटम्स बनाए जाते हैं। इसमें चावल स्टेपल फ़ूड है। लेकिन इतना ज्यादा खाए जाने के बाद भी चावल बनाना काफी टफ है। कभी चावल में पानी कम पड़ जाता है तो कभी ज्यादा। कभी चावल कच्चे रह जाते हैं तो कभी हो जाते हैं गीले। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा सीक्रेट बताने जा रहे हैं जिसे अपनाने के बाद आपके चावल हमेशा खिले-खिले बनेंगे। इसके बाद चावल कभी चिपचिपे नहीं होंगे। आपको बस उबलते पानी में दो चीजें मिलानी हैं।