इस दुकान पर मिठाई बनाने वाले कहते हैं कि यहां रसगुल्ले के साथ कई प्रयोग किए जाते हैं जिनमें से एक यह है। रसगुल्ले बनाने वाले अरिंदम शॉ का कहते है कि 'पहले मैं गुड़, केसर, हाजर और आम से बने नॉर्मल रसगुल्ले बनाता था लेकिन मुझे एहसास हुआ कि लोग टेस्ट में बदलाव चाहते हैं। इसलिए हमने तीखे रसगुल्लों का बनाना शुरू किया'।