फूड डेस्क: छोटे बच्चों का खाना खिलाना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं होता है। घंटों उन्हें लेकर बैठना और ना खाने पर जबरदस्ती करना। इससे ना बच्चा शौक से खाना खाता है और मां को भी बहुत परेशान होना पड़ता। बच्चों को सारे न्यूट्रीशियन्स मिले इसके लिए हम बाजार से महंगा सेरेलक लेकर आते है, लेकिन बच्चे एक तरह खाना खाकर उसे खाने में भी नाटक करते हैं। ऐसे में आप अपने 6 महीने से लेकर 1 साल तक के बच्चों को घर में टेस्टी और सुपर हेल्दी सेरेलक (cerelac) बनाकर खिला सकते हैं। इससे आपके हजारों रुपये भी बच जाएंगे और आपका बच्चा चांव से खाना भी सीख जाएगा। घर पर ही टेस्टी सेरेलेक बनाने के लिए आपको चाहिए....
1 कप गेहूं
1 कप चना दाल
1 कप भुना चना
1 कप रागी
1 कप बाजरा
1 कप मकई
1 कप चावल
1 कप मुंग दाल
1 कप उड़द की दाल