Published : Feb 10, 2021, 03:27 PM ISTUpdated : Feb 10, 2021, 03:28 PM IST
फूड डेस्क : वैसे तो प्यार करने वालों के लिए हर एक समान होता है, पर 14 फरवरी को आने वाला वैलेंटाइन डे (valentine day) सभी कपल्स के लिए बहुत खास होता है। प्यार का ये त्योहार एक हफ्ते पहले से मनाना शुरू हो जाता है। किसी दिन रोज़ देकर प्रेमी को प्रपोज करते है, तो किसी दिन किस करके। वैलेंटाइन डे के दिन को खास बनाने के लिए केक, फूल और महंगे गिफ्ट देकर अपने साथी को इम्प्रेस किया जाता है। लेकिन इस बार अगर आप अपने प्रेमी को सरप्राइज देने का विचार कर रहे हैं, तो बाजार से महंगा रेड वेलवेट केक (Red velvet cake) लाने की जगह घर पर मात्र 100 रुपये में इस केक को बनाया जा सकता है। इससे आपका प्यार भी बेहतर तरीके से एक्सप्रेस होगा और जेब पर भी ज्यादा खर्च नहीं आएगा। रेड वेलवेट केक बनाने के लिए सामग्री
1.5 कप मैदा
3/4 कप कंडेंस्ड मिल्क
1 चम्मच बेकिंग पाउडर
1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
3 चम्मच रेड फूड कलर
1.5 चम्मच वनीला एसेंस
1.5 बड़ा चम्मच सिरका (विनेगर)
1/4 कप रिफाइंड आयल
1 कप मिल्क
केक सजाने के लिए
1.5 कप हैवी क्रीम
1 बड़ा चम्मच चीनी + पानी
2 से 3 बड़ा चम्मच चॉकलेट सिरप
2-4 चम्मच रेड वेलवेट केक क्रम्ब्स
रेड वेलवेट केक बनाने के लिए सबसे पहले आप मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा के साथ एक चुटकी नमक डालकर अच्छे से छान लीजिए। ऐसा करने से केक बैटर स्मूथ बनता है।
213
इसके साथ ही अवन या माइक्रोवेव को 180 डिग्री सेल्सियस पर 10 मिनट के लिए प्री हीट करने रख दें।
313
एक दूसरे बाउल में चीनी और रिफाइंड ऑयल डालकर हैंड बीटर की मदद से क्रीमी होने तक फेंट लें। (तेल की जगह आप बटर भी डाल सकते हैं)
413
इसके बाद आप चाहें तो 2-3 अंडे डाल सकते हैं, इससे केक ज्यादा सॉफ्ट बनता है। आप बिना अंडे का केक बनाने के लिए इस स्टेप को छोड़ दीजिए।
513
चीनी और ऑयल के अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद आप इसमें वनीला एसेंस, रेड फूड कलर, विनेगर और कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
613
अब इसके बाद थोड़-थोड़ा मैदा इसमें मिक्स कर कट एंड फोल्ड तरीके से इसे मिला लें। इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम दें। नहीं तो केक फूलेगा नहीं।
713
एक हार्ट शेप केक टिन को बटर से ग्रीस करके उसपर मैदा डस्ट करके रेडी कर लें।
813
अब तैयार किया बैटर को इसमें डालकर 180 डिग्री पर 35 से 40 मिनट बेक कर लें। आप चाहे तो एक कढ़ाई में रेत या नमक डालकर उसके ऊपर रखकर भी केक बेक कर सकते हैं।
913
केक बनने के बाद जब ठंडा हो जाए तो इसे डीमोल्ड कर लें और फिर हैवी क्रीम को इलेक्ट्रॉनिक बीटर से तब तक बीट करें, जब तक क्रीम थिक न हो जाए।
1013
इसके साथ ही शुगर सिरप के लिए पानी में चीनी डालकर मिलाकर रख लें।
1113
अब केक के 2-3 स्लाइस कट कर हर स्टाइस के ऊपर शुगर सिरप और फिर व्हिप क्रीम लगाएंगे। इसके बाद पूरे केक को अच्छी तरह क्रीम से कवर कर देंगे।
1213
इसको अच्छा सा लुक देने के लिए रेड वेलवेट केक के क्रम्ब्स और चॉकलेट सीरप ऊपर से डालें और स्टार नोजल की मदद से केक की बॉडर बनाएं।
1313
रेड वेलवेट केक को 2 से 3 घंटे फ्रिज में रखें और फिर अपनी डीयर वन के लिए इसे सर्व करें।