खाने में थोड़ा सा फेरबदल और कर लिया कायाकल्प, Photos में देखें कैसे बदल ली जिंदगी

फूड डेस्क: आज के समय में युवाओं में सबसे बड़ी समस्या मोटापा देखने को आई है। लोग अपनी बीजी लाइफस्टाइल में खानेपीने पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसका नतीजा होता है बढ़ा हुआ वजन। इसके बाद कई लोग तो खाना छोड़ देते हैं फिर भी वजन कम नहीं होता। इसके पीछे एक ख़ास कारण होता है। दरअसल, कम खाने से वजन घटने का कोई संबंध नहीं है। वजन घटाने के लिए खानपान में बस थोड़ा सा बदलाव करने की जरुरत होती है। साथ ही हर दिन थोड़ी सी एक्सरसाइज। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं इंटरनेट पर वायरल हुए कुछ अमेज़िंग वेटलॉस जर्नी की तस्वीरें और बताने जा रहे हैं कि इन्होने अपने खान-पान में क्या बदलाव किये। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2019 12:54 PM IST
15
खाने में थोड़ा सा फेरबदल और कर लिया कायाकल्प, Photos में देखें कैसे बदल ली जिंदगी
अपने डाइट में प्रचुर मात्रा में फाइबर शामिल करें।
25
कीटो डाइट भी वजन कम करने में कारगर है। इसके लिए आपको कार्ब कम खाना होता है।
35
अपनी डाइट को संभल कर लें। अगर आप कैलोरीज को मापेंगे तो आपकी डाइट में आइसक्रीम भी शामिल किया जा सकता है।
45
वजन घटाने के लिए सबसे पहले तो जंक फ़ूड को अलविदा कहना जरुरी है।
55
इन दिनों एक नया कांसेप्ट भी आया है। इसमें लोग 24 घंटे में 18 घंटे भूखे रहते हैं और 6 घंटे के अंदर दिनभर का खाना खा लेते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos