आखिर गाय या भैंस, किसके दूध से बनेगा अच्छा पनीर? इस तरह घर पर बन जाएगा अमूल जैसा फ्रेश पनीर

फूड डेस्क : दूध हमारे शरीर के लिए कितना जरूरी है ये हम सब जानते हैं। पर अक्सर लोग दूध पीने से बचते हैं और दूध का विकल्प तलाशते हैं। दूध ना पीने वाले लोग पनीर खा सकते हैं क्योंकि पनीर में प्रोटीन के साथ ही कैल्शियम, फैट, कार्बोहाइड्रेट और एनर्जी होती है। पनीर या कॉटेज चीज सिर्फ स्वाद में ही नहीं सेहत में भी बेस्ट होता है। डॉक्टर्स का कहना है कि रोज 100 ग्राम पनीर खाने से आपके शरीर को बेहद फायदे  होते हैं। लेकिन बाजार का कॉटेज चीज खाने से बेहतर है घर में पनीर बनाना। लोग अपने घरों में गाय या भैंस का दूध का लेते हैं और इसी से आप बढ़िया पनीर बना सकते हैं लेकिन सवाल ये हैं कि गाय के दूध का पनीर ज्यादा अच्छा होता है या भैंस के दूध का पनीर? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कौन से दूध का पनीर आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2020 11:23 AM IST / Updated: Sep 07 2020, 05:16 PM IST
111
आखिर गाय या भैंस, किसके दूध से बनेगा अच्छा पनीर? इस तरह घर पर बन जाएगा अमूल जैसा फ्रेश पनीर

पनीर या पनीर की सब्जी किचन की शान मानी जाती है। ये सिर्फ जायकेदार ही नहीं बल्कि सेहतमंद भी होता है। पनीर प्रोटीन का एक बड़ा स्रोत है और इसमें फैट, कार्बोहाइड्रेट और एनर्जी भी होती है। 

211

डॉक्टर्स का कहना है कि दिन में 100 ग्राम पनीर खाने से आपके शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी होती है और ये आपकी हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है। इसका सेवन मांसपेशियों को भी मजबूत करता है।

311

लेकिन बड़ा सवाल ये है कि गाय या भैंस के दूध में से किसका पनीर ज्यादा अच्छा और फायदेमंद होता है? बता दें कि दोनों का पनीर हमारे शरीर में अलग - अलग फायदे पहुंचाता है।

411

गाय के दूध से निकला हुआ पनीर प्रोटीन का बेस्ट सोर्स है जिसे आप फिट रहने के लिए खा सकते हैं। यह आपकी मसल्स को मजबूत करने के साथ मोटापा घटाने में भी मदद करेगा।

511

भैंस का दूध गाढ़ा होता है और इसमें क्रीम ज्यादा होती है। इसलिए पनीर बनाने के लिए भैंस का दूध सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें पोषण ज्यादा होते है। भैंस के दूध से ज्यादा मात्रा में पनीर बनता है।

611

घर में पनीर बनाने के लिए सबसे पहले आपको गाय या भैंस का फुल फैट मिल्क लेना होगा। खटाई के लिए नींबू, विनेगर या फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

711

इसके बाद दूध को मध्यम आंच पर रखे और एक उबाल आने दें। जैसे ही दूध उबलने लगता है गैस की आंच को बंद कर लें और तुरंत ही नींबू का रस डालें।

811

जैसे ही आप खटाई दूध में डालेंगी तो वो फटने लगेगा। जब सारा दूध फटकर छैना ऊपर तैरने लगे और नीचे पानी अलग हो जाए मतलब आपका पनीर तैयार है।

911

अब इसे गैस से उतार कर एक छन्नी में निकाले और निचे एक बर्तन रखे। इसमें छैना और पानी को छानकर अलग करें।

1011

अब इसे एक कपडे में दबाकर सेट होने के लिए रख दें। पनीर के ऊपर कुछ वजनवाला सामान जैसे भारी खल बट्टा या भरा हुआ डिब्बा रखने से पनीर से एक्ट्रा पानी जल्दी निकल जाता है। 30 मिनट में मार्केट जैसा पनीर बनकर तैयार हो जाता है।

1111

याद रखें दूध फटने के बाद जो पानी बचता है उसे फेंके मत। इस पानी में भी कई सारे गुण होते हैं इसलिए इसे रोटी का आटा बनाते समय इस्तेमाल करें। या फिर दाल, सूप, तरीवाली सब्जी में पानी के बदले यह डालें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos