यह तो हम सब जानते हैं कि अंकुरित आहार हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है, लेकिन इसका स्वाद किसी को पसंद नहीं आता है। खासकर बच्चे स्प्राउट्स को देखकर मुंह बना लेते हैं। ऐसे में अगर आप उन्हें कुछ हेल्दी खिलाना चाहते हैं, तो आप उन्हें स्प्राउट्स के पराठे खिला सकते हैं। इसे बनाने के लिए बस आप अपने पसंदीदा स्प्राउट्स को हरी धनिया, मिर्ची, अदरक और लहसुन के साथ पीस लें और इस मिश्रण में आटा मिलाकर गूथ लें और इससे फटाफट नाश्ते में पराठे बनाकर सभी को खिलाएं।