- Home
- Lifestyle
- Food
- अब बाजार की 1000-1200 रु. वाली काजू कतली भूल जाएं और घर में इस तरह से 250 ग्राम काजू से बनाएं ये टेस्टी बर्फी
अब बाजार की 1000-1200 रु. वाली काजू कतली भूल जाएं और घर में इस तरह से 250 ग्राम काजू से बनाएं ये टेस्टी बर्फी
फूड डेस्क : दीपावली (Diwali 2021) का त्योहार नजदीक आते ही घरों में तरह-तरह की मिठाइयां और पकवान बनना शुरू हो जाते है, लेकिन जब बात काजू कतली की आती है, तो पानी तो सभी के मुंह में आ जाता है, लेकिन इसे लेने के लिए मार्केट की दौड़ लगाना पड़ता है। 800 से 12 सो रुपए प्रति किलो में मिलने वाली काजू कतली (kaju katli) खरीदना हर किसी के बजट में भी नहीं होता है। ऐसे भी आज हम आपको बताने वाले हैं 250 ग्राम काजू में से बनने वाली मार्केट जैसी काजू कतली के बारे में, कि कैसे आप इसे घर पर बना सकते हैं और आपको अपनी जेब से हजार रुपए तक खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हलवाई जैसी काजू कतली बनाने के लिए आपको चाहिए-
250 ग्राम काजू
150 ग्राम चीनी
1/3 कप पानी
1 टीस्पून घी
चांदी का वर्क
| Published : Oct 29 2021, 10:08 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
काजू कतली एक ऐसी मिठाई है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप काजू (cashew nut) को सूखे ग्राइंडर में डालकर पीस लें। (याद रहें कि काजू को कमरे के तापमान पर और सूखा होना चाहिए। रेफ्रिजेरेटेड काजू का उपयोग करने से बचें क्योंकि वे नमी छोड़ देंगे और काजू पेस्ट में बदल जाएगा।)
काजू को महीन पाउडर में पीस लें। हमें इसे ज्यादा नहीं पीसना है, क्योंकि इससे काजू का ऑयल निकल सकता है और ये एक गीला पेस्ट बन सकता है। अगर काजू के पाउडर में छोटे-छोटे टुकड़े रह गए हैं, तो इसे छान कर अलग रख दें।
अब एक मोटे तले वाले नॉन-स्टिक पैन में 1/2 कप चीनी और 5 बड़े चम्मच पानी मिलाएं और इसे अच्छे से घुलने तक पका लें। (याद रहें कि हमें चाशनी के तार नहीं बनाने हैं।)
जब चीनी पानी में पूरी तरह घुल जाए तो काजू पाउडर डाल दें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पका लें। अगर गुठलियां हैं तो गांठों को चलाते हुए तोड़ लें और लगातार चलाते रहें।
8-10 मिनट बाद आप देखेंगे कि मिश्रण गाढ़ा हो जाएगा और एक साथ आना शुरू हो जाएगा। साथ ही काजू का पेस्ट कड़ाही को छोड़ देगा और चिपकेगा नहीं।
इस स्टेज पर गैस बंद कर दीजिए। काजू पेस्ट को चेक करने का दूसरा तरीका यह है कि आटे का एक छोटा टुकड़ा लें और एक बॉल बना लें। ये आपकी उंगलियों से नहीं चिपकनी चाहिए और चिकनी होनी चाहिए।
अब सारे काजू के आटे को एक समान सतह पर निकाल लीजिए। इसमें 1 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियां (या 1 चम्मच गुलाब जल या केसर के 8 से 9 धागे), 1 बड़ा चम्मच घी और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से गूंथ लें। (ध्यान रखें की आटा ना ज्यादा गर्म हो और ना ज्यादा ठंडा)
हमें आटे को हल्का सा ही गूंथना है, ज्यादा मलने से काजू की चर्बी निकल जाएगी और आटे को ज्यादा गूंथते ही उसकी दानेदार बनावट चली जाती है।
अब तैयार डो को एक सतह पर रखकर बेलन की मदद से 3 से 5 मिमी की मोटाई का रोल करें और ऊपर से चांदी का वर्क लगा लें। फिर बेले हुए काजू के आटे को ठंडा होने दें। पूरी तरह ठंडा होने पर काजू के आटे को चौकोर या डायमंड शेप में काट लें।
तैयार है हलवाई स्टाइल काजू कतली। इस दिवाली इसे बनाएं और भगवान को भोग लगाने के साथ महमानों का भी मुंह मीठा करवाएं। आप इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में 10-15 दिन तक ताजा रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- मिलावटी खाने को बाय-बाय: सिर्फ 1 लीटर दूध से बनाएं आधा किलो पनीर, बस बनाते समय डालें ये एक चीज
ना मिलावटी मावा- ना गिट्स, बस इस तरह पारले जी बिस्किट से बनाएं बाजार जैसे गुलाब जामुन