अंडे
जी हां, अंडों की भी एक्सपायरी डेट होती है। अगर आप बॉक्स में पैक अंडे लेते है, तो उसके ऊपर आपको डेट लिखी मिल जाएगी। लेकिन अगर आप लूज में अंडे लेते है, तो इसे 4-5 दिन में खत्म कर लीजिए, क्योंकि ये जल्दी खराब हो जाते हैं। इसे चेक करने के लिए आप एक ग्लास पानी में अंडे को डालिए। अगर अंडा फ्रेश होगा तो वो ग्लास के तले में बैठ जाएगा और अगर अंडा पुराना होगा तो वो ग्लास के ऊपर तैरने लगेगा।