उज्जैन. इस समय सूर्य के साथ शुक्र और बुध ग्रह की युति बनी हुई है यानी ये सभी ग्रह मंगल की राशि वृश्चिक में एक साथ स्थित हैं (anuradaha nakshtra mai trigrahi sanyog)। अनुराधा नक्षत्र भी इसी राशि के अंतर्गत आता है जो शनि का नक्षत्र है। इस समय इसी नक्षत्र में ये तीन ग्रह एक साथ हैं। शनि के नक्षत्र में 3 ग्रहों का संयोग होने से कुछ राशि वालों को इसके शुभ फल मिलेंगे। इनकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं, वहीं धन लाभ के योग भी बन सकते हैं। आगे जानिए कौन-सी हैं वो 3 राशियां…