दरअसल, हरियाणा और यूपी बॉर्डर पर पुलिस तैनात है, ऐसे में पुलिस से बचने के लिए मजदूर यह रास्ता अपनाने को मजबूर हैं। वह अपनी जान जोखिम में डालते हुए यमुना नदी के सहारे बॉर्डर पार कर अपने घर यूपी से हरियाणा और हरियाणा से यूपी जा रहे हैं। इनके साथ में महिलाओं से लेकर छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। जहां उनके हाथों में जरूरी सामान है तो कुछ ने हाथों में साइकिल पकड़ रखी है।