हिसार, हरियाणा. कोरोना वायरस ने दुनियाभर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं। क्या रिश्ते-नाते..सबके बीच दूरियां पैदा कर दी हैं। लेकिन महामारी कोई भी है, दिलों से प्यार दूर नहीं कर पाती। ये कहानियां भी ऐसे ही लोगों की हैं, जो 14 दिनों तक क्वारेंटाइन के चलते अपने बच्चों से दूर रहे। अपने परिजनों से दूर रहे। कोरोना संक्रमण से बचने सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र उपाय है। इसलिए अपनी और अपनों की जिंदगी बचाने इसके अलावा कोई दूसरा तरीका नहीं था। हिसार जिले के हांसी में विदेश से लौटे 33 लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया गया था। जब वे यह अवधि पूरी करके बाहर निकले, तो अपने बच्चों से मिलकर खूब रोये। मां-बाप हों या दादा-दादी..मासूम बच्चों को गोदी में उठाकर घंटों चूमते रहे। रोते रहे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यहां क्वारेंटाइन किए गए सभी 58 लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं।