लॉकडाउन खुलने के बाद यह लेडी IAS देगी इस्तीफा, फेसबुक पर पोस्ट डालकर बताई ये वजह

पानीपत. अक्सर विवादों में रहने वाली हरियाणा 2014 कैडर की आईएएस रानी नागर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार महिला अधिकारी ने नौकरी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। यह जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालकर दी है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 1:09 PM IST / Updated: Apr 23 2020, 06:53 PM IST
15
लॉकडाउन खुलने के बाद यह लेडी IAS देगी इस्तीफा, फेसबुक पर पोस्ट डालकर बताई ये वजह
25

सुबह 5 फेसबुक डाली पोस्ट: दरअसल, 2014 बैच की आईएएस आधिकारी रानी नागर ने गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा-लॉकडाउन खुलने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देगी। उनके इस निर्णय सेअफसरशाही में हलचल मच गई है।

35


अपनी जान को बताया खतरा: 17 अप्रैल को IAS अधिकारी ने अपनी बहन रीमा नागर के साथ फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें दोनों ने अपनी जान को खतरा बताया है। बता दें कि आईएएस रानी नागर फिलहाल दिसंबर 2019 से अपनी बहन के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर-6 के यूटी गेस्ट हाउस में कमरा नंबर 311 में किराए पर रह रही हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर दी है।

45

IAS ने फेसबुक पोस्ट में लिखी ये बातें: मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी ग़ाज़ियाबाद गांव बादलपुर तहसील दादरी ज़िला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूँ कि मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं आई. ए. एस. के पद से इस्तीफ़ा दूँगीं। अभी चंडीगढ़ में कर्फ़्यू लगा हुआ है इस कारण से मैं व मेरी बहन रीमा नागर चंडीगढ से बाहर नहीं निकल सकते। चंडीगढ़ से आगे मार्ग में गाजियाबाद तक रास्ते भी बन्द हैं। लॉकडाऊन व कर्फ़्यू खुलने के बाद मैं अपने कार्यालय में इस्तीफ़ा देकर व सरकार से नियमानुसार अनुमति लेकर मैं व मेरी बहन रीमा नागर वापस अपने पैतृक शहर ग़ाज़ियाबाद आयेंगे। हम आपके आशीर्वाद व साथ के आभारी रहेंगे।

55


विवादों से जुड़ा रहा नाता: IAS रानी नागर ने साल 2018 में एक सीनियर आईएएस पर भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर चर्चा में आ चुकी हैं। इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इतना ही नहीं वह एक कैब ड्राइवर पर भी अभद्रता का आरोप लगाकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। वहीं सिरसा जिले में एसडीएम रहते हुए अपनी जान को खतरा भी बताया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos