IAS अफसर रानी नागर ने नौकरी से दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा अब मैं घर जा रही हूं

Published : May 04, 2020, 05:20 PM ISTUpdated : May 04, 2020, 06:11 PM IST

पानीपत. अक्सर विवादों में रहने वाली 2014 कैडर की महिला आईएएस अधिकारी रानी नागर ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने हरियाणा के सचिव केशनी आनंद आरोड़ा को मेल के जरिए अपना रिजाइन लेटर सौंपा। बता दें कि पिछले दिनों IAS अफसर ने फेसबुक पर पोस्ट कर अपनी जान को खतरा बताकर पद से इस्तेफा देने की घोषणा की थी।

PREV
16
IAS अफसर रानी नागर ने नौकरी से दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा अब मैं घर जा रही हूं

ट्विटर पर लिखी इस्तीफे की बात: रानी नागर ने इस्तीफा देने के बाद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, 'मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर आज दिनांक 04 मई 2020 को आईएएस के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। मैं और मेरी बहन रीमा नागर माननीय सरकार से अनुमति लेकर चंडीगढ से अपने पैतृक शहर गाजियाबाद वापस जा रहे हैं। हम आपके आशीर्वाद व साथ के आभारी रहेंगे।

26

जान का खतरा बताकर रानी ने मांगी थी सुरक्षा: दरअसल, अफसर ने अपनी बहन रीमा नागर के साथ  17 अप्रैल को सुबह करीब 5 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों ने अपनी जान को खतरा बताया था। आईएएस ने कहा था कि मैं लॉकडाउन खुलने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दूंगी और अपने गांव जाकर मैं और बहन साथ रहूंगी। उनके इस निर्णय से अफसरशाही में हलचल मच गई थी।

36

बहन के साथ रहती थीं किराए के घर में:  बता दें कि रानी नागर फिलहाल दिसंबर 2019 से अपनी बहन के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर-6 के यूटी गेस्ट हाउस में कमरा नंबर 311 में किराए पर रह रही थीं। 

46

विवादों से रहा नाता: रानी साल 2018 में एक सीनियर आईएएस पर भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर चर्चा में आ चुकी हैं। इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इतना ही नहीं, वह एक कैब ड्राइवर पर भी अभद्रता का आरोप लगा चुकी हैं। वहीं सिरसा जिले में एसडीएम रहते हुए अपनी जान को खतरा भी बताया था।

56

यह विभाग संभाल रहीं थी: रानी 14 नवंबर 2018 से हरियाणा में अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व 7 मार्च 2020 से निदेशक अर्काइव का जिम्मा संभाल रही थीं।

66

IAS ने फेसबुक पोस्ट में लिखी थी यह बातें: मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी ग़ाज़ियाबाद गांव बादलपुर तहसील दादरी ज़िला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं आई. ए. एस. के पद से इस्तीफ़ा दूंगीं। अभी चंडीगढ़ में कर्फ़्यू लगा हुआ है इस कारण से मैं व मेरी बहन रीमा नागर चंडीगढ से बाहर नहीं निकल सकते। चंडीगढ़ से आगे मार्ग में गाजियाबाद तक रास्ते भी बन्द हैं। लॉकडाऊन खुलने के बाद मैं अपने पैतृक शहर जाऊंगी।

Recommended Stories