पूरी फिल्मी है सोनू पंजाबन की कहानी
सोनू पंजाबन को डॉन की तरह रहना ही पसंद है, इसिलए तो वह जब कभी कोर्ट में पेश होने के लिए आती है तो वो अपना चेहरा नहीं ढ़कती है। बताया जाता है कि उसे टीवी, न्यूज चैनल और अखबारों में अपना चेहरा दिखाना काफी पसंद है। बता दें कि सोनू पंजाबन की कहानी पूरी फिल्मी है। उसके नाम से बॉलीवुड में फिल्में भी बनी हैं, फुकरे फिल्म में भोली पंजाबन का किरदार सोनू पंजाबन का ही असल किरदार है।