दूध लेने नहीं निकली महिला, तब पड़ोसियों को हुआ शक...
मोनिका रोज शाम को पड़ोस में दूध लेने जाती थी। मंगलवार देर रात तक जब वो घर से नहीं निकली, तो पड़ोसियों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। जब लोगों ने उनके घर में झांककर देखा, तो फर्श पर कपल की रक्तरंजित लाश पड़ी थीं। आगे पढ़ें इसी घटना के बार में...