बरवाला पुलिस ने घटना के 106 दिन बाद अपनी दो मासूम बेटियों की हत्या के बाद सुसाइड की कोशिश करने वाली मां चराया को गिरफ्तार कर लिया है। पहले वो लगातार पुलिस को गुमराह करती रही। चूंकि गला कटा होने से वो बोलने की स्थिति में नहीं थी, लिहाजा उसके बयान का इंतजार कर रही थी। आखिरकार उसने मान लिया कि घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। महिला का अपने पति अहमद और ससुरालवालों से विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन पति और देवर ने उसे पीटा था। वे उसे खाने तक को नहीं देते थे। पहले वो अकेले ही मरना चाहती थी। लेकिन आरोपी को लगा कि उसके मरने के बाद बच्चों को कौन संभालेगा, इसलिए उसने बच्चियों को मार डाला।