मां को रिक्शे पर बैठाकर अपने लिए दवाई लेने निकला था बीमार बेटा, रास्ते में ही मर गया, कोई मदद को आगे नहीं आया

Published : May 11, 2020, 10:32 AM IST

फरीदाबाद, हरियाणा. ये तस्वीरें लॉकडाउन के दौरान गरीबों और मजबूर लोगों की तकलीफ को दिखाती हैं। खाने-पीने को मोहताज प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए सही व्यवस्था न होने से वे पैदल ही अपने घरों की ओर लौटते देखे जा सकते हैं। वहीं, कई गरीब मदद के अभाव में जिंदगी गंवा बैठे। पहली तस्वीर हरियाणा के फरीदाबाद की है। सड़क पर पड़ी यह लाश उस बेटे की है, जो बुखार होने के बावजूद खुद दवाई लेने निकला था। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। कोरोना के डर से कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया। बेटा अपनी मां को रिक्शे पर बैठाकर घर से निकला था। शख्स की मौत किस वजह से हुई, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

PREV
115
मां को रिक्शे पर बैठाकर अपने लिए दवाई लेने निकला था बीमार बेटा, रास्ते में ही मर गया, कोई मदद को आगे नहीं आया

यह तस्वीर फरीदाबाद है। 25 साल के युवक को तेज बुखार था। बावजूद वो खुद रिक्शा चलाकर दवाई देने निकला था। साथ में उसकी मां थी। लेकिन सेक्टर-22 में पहुंचते ही युवक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। बेटे की मदद के लिए मां चिल्लाती रही, लेकिन कोरोना के डर से कोई आगे नहीं आया। बाद में पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

215

तेज आंधी के बावजूद प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर जाते दिखाई दिए।
 

315

बता दें कि रविवार को दिल्ली सहित कई जगहों पर धूलभरी आंधी चली थी। इस दौरान सैकड़ों मजदूर रास्ते में थे।

415

आंधी में पैदल घरों की ओर जा रहे मजदूर अपने बच्चों को गोद में छुपाकर बचाते दिखे।

515

औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर मरे 16 मजदूरों से भी सरकार ने सबक नहीं लिया। अभी भी मजदूर पैदल घरों की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं।
 

615

अपने बच्चे के साथ धूप से खुद से बचाव करती एक मजदूर मां।

715

महिला मजदूर इस तरह सिर पर बोझ उठाकर घरों की ओर जाते देखी जा सकती हैं।

815

प्रवासी मजदूरों के डेरे में एक कलाकार उन्हें मायूसी के दौर में हंसाने की कोशिश करता हुआ।
 

915

मासूम बच्चों को इस तरह खाने के लिए लाइन में लगा देखा जा सकता है।
 

1015

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों ने पाइपों को बनाया अपना आशियाना।

1115

हाथ फैलाकर खाना लेकर लौटता एक बच्चा।

1215

इन मजदूरों को बच्चों के साथ मीलों पैदल चलना पड़ रहा है।
 

1315

अपने परिवार के साथ मायूस होकर घर लौटता एक शख्स।

1415


मजदूरों के बच्चों को ठीक से खाना भी नहीं मिल पा रहा है।

1515

रास्ते में थककर बैठा घर की ओर निकला एक मजदूर।

Recommended Stories