फरीदाबाद, हरियाणा. ये तस्वीरें लॉकडाउन के दौरान गरीबों और मजबूर लोगों की तकलीफ को दिखाती हैं। खाने-पीने को मोहताज प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए सही व्यवस्था न होने से वे पैदल ही अपने घरों की ओर लौटते देखे जा सकते हैं। वहीं, कई गरीब मदद के अभाव में जिंदगी गंवा बैठे। पहली तस्वीर हरियाणा के फरीदाबाद की है। सड़क पर पड़ी यह लाश उस बेटे की है, जो बुखार होने के बावजूद खुद दवाई लेने निकला था। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। कोरोना के डर से कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया। बेटा अपनी मां को रिक्शे पर बैठाकर घर से निकला था। शख्स की मौत किस वजह से हुई, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।