भोपाल, मध्य प्रदेश. यहां 28 सितंबर की सुबह अयोध्यानगर इलाके में शिवमंदिर परिसर से मिली नवजात के शव का चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। बिन ब्याही बेटी को बदनामी से बचाने उसकी मां ने ही नवजात की बेरहमी से हत्या की थी। पुलिस के अनुसार, नवजात बच्ची की नानी ने ही सर्जिकल ब्लेड और चाकू से उसे बेरहमी से मारकर ((murder of newborn)) फेंक दिया था। लेकिन आशा कार्यकर्ताओं से पूछताछ और CCTV फुटेज देखने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। शव को साल में लपेटकर मंदिर परिसर के बाहर छोड़ दिया गया था। एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद एल सेक्टर, अयोध्या नगर बस्ती से 55 वर्षीय महिला और 58 वर्षीय उसके पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी दम्पती छह महीने पहले तक अयोध्या नगर जी सेक्टर में किराए से रहते थे। तभी उनकी 19 वर्षीय बेटी के रायसेन निवासी बहादुर यादव से प्रेम संबंध ( love affair) बन गए थे। बहादुर ने जनवरी में उससे संबंध बनाए थे। इससे वो गर्भवती हो गई थी। लेकिन लड़की की मां को पता जून में तब चला, जब उसे पेट दर्द हुआ। वे गर्भपात कराने सुल्तानिया अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां से मना करने पर उन्होंने बेटी को झुग्गी में कैद रखा। भोपाल में नवजात की हत्या का यह पिछले महीने में तीसरा मामला सामने आया था। आगे पढ़ें.. पानी की टंकी में डुबोकर मारा..