पानीपत, हरियाणा. समालखा सब डिवीजन के हथवाला गांव में 6 दिन के नवजात के झाड़ियों में मिलने ( newborn children found) मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चा तीन दिनों से झाड़ियों में पड़ा था। उसके रोने की आवाज कई लोगों ने सुनी, लेकिन सबने यही सोचा कि किसी का बच्चा रो रहा होगा। बच्चा रविवार को प्लास्टिक की बोरी में बंद करके झाड़ियों में फेंका गया था। मंगलवार को गांव के एक युवक की नजर बोरी पर पड़ी, तब मामला सामने आया। सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में बच्चे को लपेटकर फेंका गया था। बोरी के छेद से बच्चे का हाथ झांक रहा था। बोरी के हिलने-डुलने और हाथ नजर आने पर युवक ने बोरी को खोलकर देखा था। शायद कोई बिन ब्याही मां होगी...