Published : Feb 24, 2021, 03:22 PM ISTUpdated : Feb 24, 2021, 03:26 PM IST
करनाल (Haryana । घोघड़ीपुर गांव के समीप पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। जिसमें अब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी हुई। जबकि एक मजदूर की हालत नाजुक बताई गई है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, मशीन से निकली चिंगारी से यह हादसा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया। फिलहाल मधुबन थाना पुलिस जांच कर रही है।
बताते हैं कि श्री फायर वर्कस के नाम से मूनक रोड पर घोघड़ीपुर गांव से पहले खेतों में करीब एक एकड़ में पटाखे की फैक्ट्री बनी है। वहां पर मंगलवार की देर शाम कुछ मजदूर पटाखे बना रहे थे।
24
बताया जा रहा है कि जहां पर पटाखों के लिए बारूद रखा था। वहीं पर मशीन की चिंगारी से आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ। जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो मजदूरों की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई।
34
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ उसके समीप एक गत्ते की फैक्ट्री भी है। वहीं कुछ दूरी पर डेरे भी हैं। इतना ही नहीं, फैक्ट्री मालिक का ही करीब 300 मीटर की दूरी पर सड़क पर गोदाम भी है। जहां से वह पटाखे बेचता है।
44
लोगों ने बताया कि वह घर पर काम कर रहे थे। धमाके की आवाज ऐसे थी जैसे बम फट गया हो। जब घर से बाहर निकले तो पास की पटाखा फैक्ट्री में अफरा तफरी मची थी। कुछ समय बाद दमकल विभाग की गाड़ियों की आवाज सुनाई देने लगी।
फोटो सोर्स अमर उजाला
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।