नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है। इन कानूनों के विरोध में सालभर से दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे थे। गुरु पर्व पर पीएम मोदी ने ये किसानों को खुशखबरी दी। जब आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कानूनों को वापस लेने की घोषणा की तो देशभर में किसानों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। कहीं धरनास्थलों पर किसान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं तो कहीं मिठाइयां बांटी जा रही हैं। कुछ स्थानों पर किसान महिलाओं के साथ नाच-गान भी कर रहे हैं। गुरुदारे में अरदास की जा रही है। किसान इसे आंदोलन की जीत बता रहे हैं तो कुछ मोदी सरकार का आभार जता रहे हैं। देशभर में जगह-जगह मनाए जा रहे जश्न की तस्वीरें सामने आईं हैं, आईए देखते हैं किसानों ने कैसे मनाया जश्न और क्या कहा....