पिछले हफ्ते तमिलनाडु में एक जोड़े ने मेटावर्स में अपने शादी के रिसेप्शन की मेजबानी की। मेटावर्स एक वर्चुअल 3D इन्वायरमेंट है, जहां यूजर्स खुद को 'लाइव' कर सकते हैं और डिजिटल अवतारों के जरिए दूसरों के साथ बातचीत कर सकते हैं। इस पैरेलल वर्ल्ड में आप घूमने, शॉपिंग करने और दोस्तों से मिलने का मौका भी मिलता है। मेटावर्स ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी कई टेक्नोलॉजी को मिलाकर काम करता है।