बता दें कि हादसे में मारे जाने वाला परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। जो कि इन दिनों नोएडा में रहता है। गुरुवार को उनके बेटी बिमला की मौत हो गई थी। इसकी खबर लगते ही परिवार के मुखिया दयानंद (60) किराए की गाड़ी लेकर शोक व्यक्त करने के लिए सुकी ससुराल जा रहे थे। साथ में उनके बेटे रमेश (28), नवाब (40) और राकेश, ममता, नीलम, बच्चे प्रियांश और वंशिक साथ थे।