Haryana 10th Result: हरियाणा की इस बेटी ने रचा इतिहास, पूरा स्टेट किया टॉप..बताया अपनी सफलता का राज

पानीपत. (Haryana Board  10th Result 2020 ) हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार रात करीब 8 बजे अचानक 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार का परीक्षा परिणाम 64.59 प्रतिशत रहा। बताया जाता है कि इस साल परिणाम पिछले 10 वर्षों में सबसे बेहतर है। लड़कियों ने इन रिजल्ट में बाजी मारी है, जहां वह लड़कों की अपेक्षा 9 फीसदी ज्यादा पास हुई हैं। हिसार की ऋषिता ने 500 में 500 अंक हासिल कर पूरे स्टेट को टॉप करते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2020 3:07 AM IST / Updated: Jul 11 2020, 08:49 AM IST
16
Haryana 10th Result: हरियाणा की इस बेटी ने रचा इतिहास, पूरा स्टेट किया टॉप..बताया अपनी सफलता का राज

राज्य में पहले स्थान पर आने वाली ऋषिता नारनौंद के टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। जैसे उनके परिजनों को इन परिणामों के बारे में पता चला तो पूरे परिवार में खुशी का महौल छा गया। ऋषिता के घरवालों ने मिठाई बांट कर खुशी का इज़हार किया।
 

26

बता दें कि ऋषिता ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता को दिया है। उसने कहा-अगर वह मुझको मोटिवेट नहीं करते तो शायद यह सफलता नहीं होती।  ऋषिता के पिता नरेश कुमार ऑडिटर हैं और मां सपना प्राइमरी टीचर हैं।

36

ऋषिता आगे चलकर डॉक्टर बनकर देश के गरीब लोगों की सेवा करना चाहती है। उसका कहना है कि हमारे देश में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो महंगा इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके चलते कईयों की मौत हो जाती है। 

46

ऋषिता ने बताया कि परीक्षा के दौरान वह 7-8 घंटे पढ़ाई करती थी, एग्जाम के टाइम उसने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। साथ उसने कहा लक्ष्य पाने के लिए अनुशासन को अहम मानती हूं। इसलिए मैंने यह कामयाबी हासिल की है।

56

जहां हिसार की ऋषिता प्रदेश में पहले स्थान पर रहीं। वहीं हिसार की ही उमा, कल्पना, स्नेह, निकिता, मारुति ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई। हिसार की चहक व गर्विता, जींद के रोहित, रेवाड़ी के किरण व भूमिका, कैथल की सलोनी ने तीसरा स्थान पाया है। हिसार में परिणाम में अव्वल रहने के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करतीं छात्राएं।

66

10वीं परिक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद फोटो खिंचवाती हुईं नारनौंद के टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos