जहां हिसार की ऋषिता प्रदेश में पहले स्थान पर रहीं। वहीं हिसार की ही उमा, कल्पना, स्नेह, निकिता, मारुति ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई। हिसार की चहक व गर्विता, जींद के रोहित, रेवाड़ी के किरण व भूमिका, कैथल की सलोनी ने तीसरा स्थान पाया है। हिसार में परिणाम में अव्वल रहने के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करतीं छात्राएं।