जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर सतबीर का रात 12 बजे अपने दोनों बेटे गगनदीप और प्रदीप से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोंनों की पत्नियों और आरोपी के बीच में कुछ कहासुनी हो गई। जिसके चलते पिता ने एक बेटे पर फायर कर दिया, जब दूसरा बचाने आया तो आरोपी ने उस पर भी गोली चला दी।