बता दें कि नीरज कुमार दो मार्च को उत्तर प्रदेश से शादी की तैयारियों के चलते ही लौटा था। शाम को अचानक ही वह बाइक लेकर किसी काम के चलते घर से निकल गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार ने पुलिस के पास जाकर गुमशुदगी रपट दर्ज कराई थी। ऐसे में शादी की तैयारियों के बीच पूरा परिवार सकते में आ गया था। परिजन पूरी रात भर उनकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया था।