सीवरेज में गिरे किसान का 5वें दिन भी कोई पता नहीं, तस्वीरों में देखिए कैसे दिन रात एक कर रही सेना

सिरसा. हरियाणा के सिरसा जिले के नटार गांव में खेतों में सिंचाई के लिए सीवरेज की 30 फीट गहरे सीवरेज में गिरे किसान काली का पांचवे दिन भी कोई पता नहीं चला। किसान के शव की तलाश के लिए लगातार अभियान जारी है। एनडीआरएफ की टीम और सेना का ऑपरेशन चला रही है। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पा  रही है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2020 1:56 PM IST

17
सीवरेज में गिरे किसान का 5वें दिन भी कोई पता नहीं, तस्वीरों में देखिए कैसे दिन रात एक कर रही सेना

बता दें कि सिरसा जिले के नटार गांव के 45 वर्षीय पूर्णचन्द और 25 वर्षीय काली उर्फ संदीप बुधवार शाम को अपने खेतों में पानी दे रहे थे। इसी दौरान पास में बने सीवरेज डिस्पोजल में काली का पैर फिसल गया और वो सीवेज के अंदर जा गिरा। जिसे बचाने के लिए पूर्णचंद भी कूद गया, सीवेज में गैस होने की वजह से दोनों बेहोश हो हए और डूब गए। जिसमें काली को तो रात में ही जिला प्रशासन ने जेसीबी की मदद से निकाल लिया था। लेकिन दूसरे किसान का अभी तक कोई पता नहीं चला है। 

27


प्रशासन ने सिरसा निगम के एक कर्मचारी को भी किसान को तलाशने के लिए सीवेज में उतारा था। लेकिन गैस की वजह से वह भी बेहोश हो गया, जिसके बाद उसको बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। अब जेसीबी की मदद से लगातार किसान का पता लगाने के लिए सर्च अभियान जारी है।
 

37

बता दें कि पहले दिन जिला प्रशासन, दूसरे दिन सेना और एनडीआरएफ की टीम किसान की तलाश कर रही है। बठिंडा से एनडीआरएफ की 12 सदस्यों की टीम सिरसा पहुंचकर  काली की खोज कर रही है। 

47

एनडीआरएफ की टीम अभी तक 20 मेनहोल में से 15 की जांच कर चुकी है, 5 की जांच बाकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि एनडीआरएफ रविवार को ऑपरेशन पूरा कर सकती है। हालांकि, मैनहोल में अत्यधिक मात्रा में मीथेन गैस होने से शव के सड़ने की आशंका भी जताई जा रही है।

57


जिला प्रशासन ने सीवरेज का पानी कम करने के लिए रात में मशीनें लगाईं थी और जेसीबी मशीनें लगाकर खुदाई भी करवाई। लेकिन अब तको कोई कामयाबी नहीं मिली है।
 

67

30 फीट गहरी सीवरेज लाइन की 3 जेसीबी ने खुदाई की, लेकिन फिर भी किसान काला का कोई पता नहीं।

77

दिन दोनों किसान पूर्णचन्द और काली इस सीवरेज में गिरे थे, उसी रात से गांववालों ने प्रशासन के साथ मिलकर खुदाई भी की थी, फिर भी कुछ पता नहीं चला।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos