बता दें कि मौके पर इस समय पूरा जिला प्रशासन मौजूद है। घटना की जानकारी मिलते ही सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी संजय सिंह, पब्लिक हेल्थ और फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं। साथ ही किसान पूर्णाचंद के परिवार वाले भी रात से ही घटना स्थल पर हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि पुलिस वाले पीड़ित परिवार को लगातार सांत्वना दे रही है कि जल्द ही किसान को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।