रोहतक (हरियाणा). मां अपने बच्चों की खुशी के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देती है। लेकिन हरियाणा में पुलिस ने एक ऐसे ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा है जिसे जान हर कोई कह रहा है कि ऐसी कलयुगी मां नहीं देखी। यहां एक मां ने अपने बेटे की हत्या कर उसे घर में ही दफना दिया। लेकिन एक गलती कर दी और सारा गुनाह सामने आ गया...
दरअसल, यहा दिल दहला देने वाला मामला रोहतक जिले के गांव सैमाण का है। जहां पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर घर के फर्श से कर्मपाल नाम के युवक का कंकाल पुलिस ने बरामद किया। साथ ही महिला सुनीता को गिरफ्तार कर उसे जेल में डाल दिया। महिला ने अपने बड़े बेटे को मारने के लिए छोटे बेटे को साथ में लिया था। इसलिए उसे भी जेल भेज दिया गया।
25
बता दें कि 23 साल का मृतक राहुल करीब दो महीने पहले अचानक गायब हो गया था। वह किराए की गाड़ी चलाता था और अक्सर 15 दिन में हिसार अपने बुआ-फूफा के घर जाता था। लेकिन काफी दिनों से जब उनके घर नहीं गया तो वह युवक के घर आ गए।
35
जब मृतक के बुआ-फूफा ने राहुल के बारे में उसकी मां और छोटे भाई से पूछा तो ठीक से कुछ नहीं बता पाए। जब उनको अचानक कच्चे मकान पर पक्का फर्श दिखा तो उन्हें अनहोनी की शक हुआ। इसके बाद पुलिस के पास जाकर पूरा मामला बताया।
45
पुलिस ने जब शक के आधार पर मां-बेटे से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गए और सारा गुनाह कबूल कर लिया। इसक बाद पुलिस ने महिला के घर से लगभग दो ढाई घंटे की खुदाई के बाद शव को निकाला। शव पूरी तरह से कंकाल बन चुका था। मां-बेटे ने शव छिपाने के लिए करीब 3 से 4 फीट गहरा गड्डा खोदा और एक कपड़े में शव की गठरी बनाकर ऊपर से ईंट-सीमेंट बिछाकर फर्श कर दिया।
55
मामले की जांच कर रहे एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि मृतक राहुल और उसकी मां सुनीता के बीच अक्सर विवाद होता था। महिला ने बताया कि घटना वाले दिन वह गंदी-गंदी गाली देने लगा। घर में मेरा छोटा बेटा विकास भी था, फिर दोनों ने उसके हाथ-पैर बांध पहले लाठी से पीटा। इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंक दिया और रस्सी गले में बांध कर फांसी लगा दी और उसकी मौत हो गई।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।