बता दें कि पूनम मलिक रियो ओलम्पिक 2016 में हिस्सा लिया था। जिसके कारण वह पूरे देश में अपने दमदार खेल के कारण चर्चा में रह चुकी हैं। पूनम भारत के लिए करीब 190 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकीं हैं। वह एक बार ओलंपिक, तीन बार कॉमनवेल्थ, दो बार एशियन और वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी हैं। पूनम का कहना है कि शादी के बाद भी उनका पूरा फोकस अपने खेल यानि हॉकी पर ही रहेगा। हां जीवन में कुछ बदलाव तो होते हैं, लेकिन हॉकी प्रैक्टिस करती रहूंगी।