सब-इंस्पेक्टर पिता का क्रूरता भरा कदम, मंदिर में शादी कर चुकी बेटी का कर दिया मर्डर

फरीदाबाद (हरियाणा). ऑनर किलिंग की घटनाएं देश में थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां परिवार अपनी झूठी इज्जत की खातिर बेटियों को मौत के घाट उतार देता है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले एस ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है कि जिसे जान पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यहां एक पिता ने अपने भाई के साथ मिलकर शादीशुदा बेटी को मार डाला। बता दें कि आरोपी कानून का रखवाला यानि पुलिस सब इंस्पेक्टर है। फिर भी उसने इस घटना को अंजाम दिया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2021 7:00 AM IST / Updated: Mar 20 2021, 04:26 PM IST
16
सब-इंस्पेक्टर पिता का क्रूरता भरा कदम, मंदिर में शादी कर चुकी बेटी का कर दिया मर्डर

यह खौफनाक वारदात फरीदाबाद के सिटी थाना क्षेत्र की है। जीआरपी सब इंस्पेक्टर सोहनपाल ने अपने पुलिसकर्मी भाई शिवकुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। दोनों ने बेटी कोमल को इसलिए मौत के घाट उतारा कि उसने अपनी पसंद से डेढ़ महीने पहले कोर्ट मैरिज जो कर ली थी। यह बात परिवार को पसंद नहीं आई। पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
 

26

मृतका के पति सागर ने पुलिस को दी शिकायत में पूरी प्रेम कहानी बताई। उसने बताया- वह और कोमल एक साथ कॉलेज में पढ़ते थे। दोनों दोस्त थे, फिर एक-दूसरे को पसंद करने लगे। जिंदगीभर साथ रहने के लिए शादी करना चाहते थे, लेकिन कोमल के घरवाले तैयार नहीं थे। इसके बाद हमने कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया। जज के आदेश के बाद पुलिस ने सुरक्षा भी मुहैया कराई थी।

36

सागर ने बताया- पुलिस और कोर्ट के आदेश के बाद कोमल के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार हो गए थे। कहा था- हमें इस रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने खुद 19 फरवरी को हम दोनों की सगाई की और 15 मार्च को शादी करने का वादा किया था। यह आश्वासन देकर वो लोग कोमल घर ले गए। लेकिन कुछ दिन पहले कोमल ने मुझे फोन करके बताया कि उसके पिता और चाचा इस रिश्ते से खुश नहीं हैं। पुलिस के दबाव के कारण यह रिश्ता तय किया है।

46

12 मार्च को सागर के पिता उमेद सिंह ने कोमल के पिता सोहनपाल को शादी करने के लिए फोन किया था। उस दौरान आरोपी ने अपने किसी रिश्तेदार की मौत का बहाना बना दिया। कहने लगे कि कुछ दिन बाद शादी करेंगे। फिर एक दिन बाद कोमल ने सागर को कॉल करके कहा- उसके पिता और चाचा किसी की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। मां और भाई घर पर नहीं हैं। मुझे बहुत डर लग रहा है और दो दिन बाद सागर के पास कोमल की हत्या की खबर आ गई। (आरोपी पिता सोहनपाल)

56

बता दें- आरोपी सोहनपाल जीआरपी में सब इंस्पेक्टर है। वह  वर्तमान में बल्लभगढ़ जीआरपी चौकी इंचार्ज है। उसका भाई शिवकुमार फरीदाबाद के ओल्ड थाने में तैनात है। मामले की जांच कर रहे एसीपी जयवीर राठी का कहना है कि पुलिस ने पति की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया है। जो साक्ष्य सामने आएंगे उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

66

मृतका एमटेक फाइनल ईयर में पढ़ रही थी, जबकि उसका पति सागर एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। सागर का कहना है कि दोनों ने आर्य समाज मंदिर में धार्मिक रीति रिवाज के साथ शादी की थी। कोर्ट में कोमल के पिता सोहनपाल ने दोनों की अरेंज मैरिज का वादा कर घर ले गए थे। लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह उसकी हत्या करने के लिए मुझसे दूर ले जा रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos