Published : Dec 12, 2020, 10:23 AM ISTUpdated : Dec 12, 2020, 11:29 AM IST
पानीपत/अृमतसर. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर 17 दिन किसान आंदोलन जारी है। वह अपनी लड़ाई और तेज करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। जिसके लिए पंजाब हरियाणा से किसान 700 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर करीब 50 हजार किसान दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। आज उनकी तैयारी दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे जाम करने की तैयारी है। इस महाआंदोलन में किसान अलग-अलग तरीके से विरोध जता रहे हैं। ऐसी एक अनोखी तस्वीर सामने आई है, जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान ने दूल्हा बनकर बारात निकाली।
दरअसल, यह अनोखा नजारा था दिल्ली-हरियाणा सीमा की कुंडली बॉर्डर की, जहां विरोध के लिए अमृतसर के बुटर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान को सेहरा बांधकर दूल्हा बनाया गया। इतना ही नहीं इस बारात का स्वागत भी किया गया, जिसके लिए जगह-जगह जलेबी और पकोड़े भी खिलाए गए। साथ ही इस बारात में बाराती बने युवक डीजे के सामने थिरकते नजर आए।
25
किसान आंदोलन में विरोध की तस्वीर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से सामने आई है, जहां लड़कियां और महिलाएं अपने हाथ में डंडा लिए मोदी सरकार का विरोध जताने निकल पड़ी हैं। बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि मोदी सरकार हमारे बच्चों की कमाई छीनना चाहती है तो हम मांएं कैसे पीछे रह सकती हैं। उनके इस महाआंदोलन में हम कदम-कदम पर साथ देंगे।
35
यह तस्वीर भी कुंडली बॉडर की है, जहां महिलाएं पानीपत, अमृतसर, जालांधर, लुधियाना से करीब डेढ़ हजार महिलाओं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर चूल्हा-चौका छोड़कर मोर्चा संभालने के लिए निकल पड़ी हैं। उनका कहना है कि घर पर ताला लगाकर घर से निकली हैं। अब यह ताले तभी ही खुलेंगे, जब मोदी सरकार हमारे पतियों की मांग को पूरा करेगी।
45
विरोध की यह तस्वीर सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर की है। जहां पंजाब-हरियाणा से आए नौजवान हाथों में डंडा लिए केंद्र सरकार को घेरने के लिए निकल पड़े हैं। कईयों ने तो इसके लिए अपनी नौकरी तक दांव पर लगा दी है। उनका कहना है कि हमारी असली और मुख्य कमाई तो खेती है, इसके लिए हम सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार हैं।
55
पंजाब-हरियाणा से किसानों के ट्रैक्टर लाउड स्पीकरों के साथ साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं। वह किसानों की मांग को माइक से लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।