यह तस्वीर भी कुंडली बॉडर की है, जहां महिलाएं पानीपत, अमृतसर, जालांधर, लुधियाना से करीब डेढ़ हजार महिलाओं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर चूल्हा-चौका छोड़कर मोर्चा संभालने के लिए निकल पड़ी हैं। उनका कहना है कि घर पर ताला लगाकर घर से निकली हैं। अब यह ताले तभी ही खुलेंगे, जब मोदी सरकार हमारे पतियों की मांग को पूरा करेगी।