हे भगवान ये कैसी मुसीबत: कभी कंपनी में मैनेजर था ये शख्स, 80 लोग अंडर में करते काम..अब बेच रहा सब्जी

रोहतक (हरियाणा). कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन का असर समाज के हर वर्ग पर पड़ा है। कई लोगों का काम धंधा बंद पड़ गया तो कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने छंटनी के नाम पर लोगों को नौकरी से निकाल दिया। ऐसी एक दर्दभरी कहानी हरियाणा से सामने आई है। जहां एक कंपनी में मैनेजर के पद पर नौकरी करने वाले शख्स की जॉब चल गई। उसके सामने परिवार का पेट पालने की मुसीबत खड़ी हो गई। उसने हिम्मत नहीं हारी और सब्जी बेचने निकल पड़ा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2020 11:59 AM IST / Updated: Sep 10 2020, 12:16 PM IST

15
हे भगवान ये कैसी मुसीबत: कभी कंपनी में मैनेजर था ये शख्स, 80 लोग अंडर में करते काम..अब बेच रहा सब्जी

रोहतक के रहने वाले रिंकू सैनी दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर पद पर थे। अच्छी-खासी सैलरी भी मिलती थी। रिंकू के अंडर में करीब 70 से 80 लोग काम करते थे। कोरोना ने उससे सबकुछ छीन लिया और दो वक्त की रोटी के लिए सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया।

25

बता दें, रिंकू जिस कंपनी में मैनेजर था, उनका छोटा भाई और पिता भी वहीं काम करते थे। लेकिन कोरोना संकट के दौरान तीनों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी, क्योंकि कंपनी बंद हो गई। ऐसे में तीनों के सामने यह संकट खड़ा हो गया कि वह परिवार को कैसे पालें। घर में कोई नहीं था जो कहीं नौकरी करता हो।

35

जब परिवार के भूखे मरने की नौबत आ गई तो रिंकू ने सब्जी बेचने की ठानी। क्योंकि उसके पास इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था। रिंकू ने इसके लिए अपनी बाइक पर जुगाड़ से ठेला बनवाया और सब्जी बेचने गली-गली जाने लगे। उन्होंने अपने पिता और भाई को भी इसी काम में सहयोग करने के लिए लगा दिया।

45

रिंकू ने कहा, शुरू शुरू में यह काम छोटा लगता था। सोचता था अगर में ठेले पर सब्जी बेचने जाऊंगा तो लोग क्या सोचेंगे। लेकिन मैंने सोचा भूखे मरने से तो अच्छा है, सब्जी ही बेच लो। जब सब्जी लेकर निकला तो एक दो दिन आसपास के लोगों ने मुझसे सवाल किया कि आप पढ़े-लिखे हैं। यह काम आपको नहीं करना चाहिए। लेकिन मैंने कोई शर्म नहीं की और सब्जी बेचने लगा।

55

रिंकू ने कहा- जब हालात सही हो जाएंगे और मेरी कंपनी खुल जाएगी, मुझको नौकरी मिलेगी तो फिर वहां चला जाऊंगा। नहीं तो सब्जी बेचना कोई बुरा काम नहीं है। काम कोई अच्छा बुरा नहीं होता। अब इसी से मेरे परिवार का सही ढंग से गुजारा चल रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos