सांड ने गुलकेश को इतनी बार सींगों में फंसाकर जमीन पर पटका कि वो बेसुध हो गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।
आगे पढ़ें पहला डंडा पड़ने पर सांड ने आदमी को पीछे धकेला और चुपचाप खड़ा हो गया, पर दूसरी बार जैसे बेइज्जती नहीं हुई सहन