सांड को डंडा मारो या नहीं, आदतन क्रिमिनल्स की तरह वो कभी भी अटैक कर सकता है, देखें ऐसे होता है

Published : Sep 03, 2020, 09:35 AM IST

रेवाड़ी, हरियाणा. सड़कों पर मौत घूम रही हैं! यह कोई अतिश्योक्ति नहीं है, बल्कि सच है। आवारा जानवर लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहे हैं। बुधवार को आवारा सांड ने एक और जान ले ली। गांव पातुहेडा का रहने वाली शख्स सुबह अपनी कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। तभी उसकी पत्नी का फोन आ गया। फोन पर बातचीत करते हुए उसका जरा-सा ध्यान भटका कि पीछे से दौड़कर आए एक सांड ने उसे सींगों में फंसाकर हवा में उछाल दिया। फिर पैरों तले रौंद दिया। रेवाड़ी में पिछले 20 दिनों में यह तीसरी घटना है।  जानवरों को कोई डंडा मारकर भगाए या चुपचाप कहीं जा रहा हो..वे कभी भी हमला कर सकते हैं... 

PREV
113
सांड को डंडा मारो या नहीं, आदतन क्रिमिनल्स की तरह वो कभी भी अटैक कर सकता है, देखें ऐसे होता है

यूपी के आगरा का रहने वाला गुलकेश बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित लुमेक्स कंपनी में काम करता था। वो कंपनी से चंद कदम दूर किराये के कमरे में रहता था। सांड ने उसे कई बार उठाकर जमीन पर पटका। यह देखकर वहां मौजूद लोग उसे बचाने दौड़े। बड़ी मुश्किल से सांड ने उसे छोड़ा।आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में.... (ये फोटो तीन अलग-अलग घटनाओं के हैं, इनसेट  मृतक गुलकेश)
 

213

सांड ने गुलकेश को इतनी बार सींगों में फंसाकर जमीन पर पटका कि वो बेसुध हो गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।

आगे पढ़ें पहला डंडा पड़ने पर सांड ने आदमी को पीछे धकेला और चुपचाप खड़ा हो गया, पर दूसरी बार जैसे बेइज्जती नहीं हुई सहन

313

पंचकूला, हरियाणा. घर के बाहर चुपचाप खड़े सांड को डंडा मारना एक शख्स के लिए खतरनाक साबित हुआ। पहला डंडा पड़ने पर सांड ने शख्स को पीछे धकेला और शांत खड़ा हो गया। लेकिन जब शख्स ने दूसरी बार डंडा बरसाया, तो जैसे सांड यह सहन नहीं कर सका। उसने शख्स को सींगों से उठाकर दूर फेंक दिया। इससे शख्स घायल हो गया।  हैरानी की बात यह यह है कि शख्स के बेहोश होने पर सांड ने उस पर हमला नहीं किया। घटना सेक्टर-26 में  देखने को मिली। देखें कुछ तस्वीरें...

413

घटना रविवार सुबह की है। सांड उनके घर के बाहर खड़ा था। उसे भगाने राजेंद्र सिंह डंडा लेकर पहुंचे थे।

513

पहले तो सांड चुपचाप खड़ा रहा। मानों किसी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। इस बीच राजेंद्र सिंह ने उसे डंडा दिखाकर डराया।

613

राजेंद्र सिंह ने दुबारा सांड पर डंडे से हमला किया। तब सांड शांत हो चुका था। लेकिन डंडा पड़ते ही भड़क उठा।

713

चित्र में देख सकते हैं कि सेक्टर-26 के रहने वाले राजेन्द्र सिंह कैसे सांड को भगाने उस पर डंडे से हमला कर रहे थे। इसके बाद सांड भड़क उठा।

813

डंडा पड़ते ही सांड आक्रामक हो गया और हमला कर दिया।

913

सांड ने राजेंद्र सिंह को उठाकर दूर फेंका और कुछ देर शांत खड़ा रहकर वहां से चला गया।

आगे पढे़ं जब बड़े भाई को सींगों से उठाकर दूर फेंका और फिर छोटे भाई पर पिल पड़ा गुस्सैल सांड, देखकर कांप उठे लोग

1013

यह मामला हरियाणा के रेवाड़ी का है। यहां अपने बड़े भाई के साथ जा रहे मासूम पर एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। बड़ा भाई सांड से जूझता रहा। यह देखकर वहां मौजूद लोग पहुंचे और सांड को मारना शुरू किया..तब कहीं जाकर सांड ने बच्चे को छोड़ा। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...

1113

दिल दहलाने वाला यह मंजर जिला शिक्षा कार्यालय के पास देखा गया। सांड जैसे किसी पर हमला करने को उतावला था। बच्चा यह भांप चुका था। वो सांड से दूर हटा, लेकिन सांड नहीं माना। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...

1213

बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सांड से बच्चे की जान बचाई। मासूम भाई को लेकर जाता बड़ा भाई। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...

1313

सांड से बच्चे को बचाने वाले लोग।

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories