दरअसल, 12 अक्टूबर को वीर साहू अपने साथियों के साथ लगभग 15 गाड़ियों में महम चौबीसी चबूतरे पर जाने के लिए निकले थे। उनके साथ करीब 60 से 70 लोग थे। उन्होंने बिना प्रशासन के अनुमति के भीड़ को एकत्रित किया।ना तो लोगों के चेहरे पर मास्क था और ना ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा। इसी दौरान थाना महम में सुरक्षा एजेंट के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दी थी। जिसके बाद वीर साहू पर मामला दर्ज कर लिया था।