डबवाली (हरियाणा). किसान जमीन को अपनी मां की तरह मानते हैं। इसलिए तो वह कृषि कानूनों के खिलाफ अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी बीच हरियाणा की एक बीए पास महिला सरपंच किसानों के लिए किए कामों की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है। 5 साल पहले जो लोग इस सरपंच का चुनाव में खड़े होने का विरोध कर रहे थे अब वही लोग तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि पांच साल पहले हुए इस निर्णय से आज धरातल पर विकास के रुप में नजर आ रहे हैं।