कोई भीगते हुए तो कोई व्हीलचेयर में पहुंचा पोलिंग बूथ, हरियाणा निकाय चुनाव में लोगों में दिखा गजब का उत्साह

Published : Jun 19, 2022, 07:00 PM IST

चंडीगढ़. हरियाणा नगर निकाय चुनावों (haryana urban body election 2022) के लिए रविवार को वोटिंग (voting) हुई।   हरियाणा में  18 नगर परिषदों व 28 नगर पालिका हैं। जबकि  18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड हैं। इनके लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग हुई। वोटों की काउंटिंग 22 जून को होगी। वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। बारिश के बीच भी लोग वोट डालने पहुंचे। तो वहीं, बुजुर्ग व्हीलचेयर में बैठकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं। हालांकि इस दौरान कई जगह फर्जी वोटिंग की भी बात सामने आई। आइए फोटो में देखते हैं वोटिंग को लेकर हरियाणा के लोगों ने कैसा उत्साह दिखाया।   

PREV
16
कोई भीगते हुए तो कोई व्हीलचेयर में पहुंचा पोलिंग बूथ, हरियाणा निकाय चुनाव में लोगों में दिखा गजब का उत्साह

हरियाणा निकाय चुनाव में लोगों में गजब का उत्साह दिखा। लोग सुबह से मतदान केन्द्र पर वोटिंग पर करने के लिए पहुंचने लगे। 

26

वोटिंग के लिए मतदान केन्द्रों में पुलिस बल भी तैनात रहा। कई जगह झुटपुट झड़प की भी खबरें सामने आईं। हालांकि राज्य में मतदान शांतिपूर्वक रहा। 

36

निकाय चुनावों में वोटरों की जागरूकता भी सामने आई। एक पैमली वोटिंग कराने के लिए एक महिला को व्हीलचेयर पर लेकर आई। 

46

वोटिंग को लेकर युवाओं में भी गजब का उत्साह दिखाई दिया। पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए एपनी बारी का इंतजार करते मतदाता। 

56

वोटिंग के दौरान कई जिलों में बारिश भी लेकिन इसके बाद भी युवाओं का उत्साह नहीं रूका। कई वोटर भीगते हुए वोट डालने पहुंचे। 

66

वोटिंग के दौरान कैंडिडेट्स भी एक्टिव दिखाई दिए। 19 जून को हुई वोटिंग के रिजल्ट 22 जून बुधवार को जारी किए जाएंगे। 

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories