बड़े भाई को सींगों से उठाकर दूर फेंका और फिर छोटे भाई पर पिल पड़ा गुस्सैल सांड, देखकर कांप उठे लोग

Published : Aug 07, 2020, 05:02 PM IST

रेवाड़ी, हरियाणा. आवारा जानवर एक बड़ी समस्या बन गए हैं। सड़कों पर बैठे जानवरों के कारण न सिर्फ दुर्घटनाएं हो रही हैं, बल्कि आये-दिन जानवरों के हमले की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। यह मामला हरियाणा के रेवाड़ी का है। यहां अपने बड़े भाई के साथ जा रहे मासूम पर एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। बड़ा भाई सांड से जूझता रहा। यह देखकर वहां मौजूद लोग पहुंचे और सांड को मारना शुरू किया..तब कहीं जाकर सांड ने बच्चे को छोड़ा। घटना गुरुवार दोपहर की है। सड़क पर कई आवारा जानवर घूम रहे थे, लेकिन यह सांड मानों किसी पर हमला करने के लिए ही उतावला हो रहा था। वो पहले काफी देर तक बच्चे को देखता रहा और फिर आराम से आया और बच्चे को उठाकर पटक दिया। इसके बाद वो लगातार उसे पैर और सिर से कुचलता रहा। गनीमत रही कि समय पर लोग पहुंच गए, जिससे बच्चे की जान बच गई। बच्चे को मामूली चोटें आई हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आवारा जानवरों को लेकर प्रशासन के प्रति आक्रोश है।  

PREV
15
बड़े भाई को सींगों से उठाकर दूर फेंका और फिर छोटे भाई पर पिल पड़ा गुस्सैल सांड, देखकर कांप उठे लोग

तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि बड़ा भाई कैसे मासूम का हाथ पकड़कर सांड से बचने भागा था। लेकिन सांड बच्चों के पीछे पड़ गया।

25

दिल दहलाने वाला यह मंजर जिला शिक्षा कार्यालय के पास देखा गया। सांड जैसे किसी पर हमला करने को उतावला था। बच्चा यह भांप चुका था। वो सांड से दूर हटा, लेकिन सांड नहीं माना।

35

तस्वीर में देख सकते हैं कि सड़क पर कैसे आवारा जानवरों का कब्जा है। कुछ दिन पहले स्थानीय विधायक चिरंजीव राव ने आवारा जानवरों को बाड़े में छुड़वाने की बात कही थी। लेकिन नगर परिषद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही।

45

बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सांड से बच्चे की जान बचाई। मासूम भाई को गोद में लेकर जाता बड़ा भाई।

55

सांड से बच्चे को बचाने वाले लोग।

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories