गुड़गांव में तबाही की बारिश: सड़कों पर चलानी पड़ी नाव..खिलौने की तरह बह गईं कारें..देखिए तस्वीरें

Published : Aug 19, 2020, 06:42 PM ISTUpdated : Aug 19, 2020, 06:43 PM IST

गुड़गांव (हरियाणा). गुड़गांव शहर में बुधवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है, भारी बारिश की वजह से शहर में चारों तरफ पानी भर गया। यहां के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। निचले इलाके में बने कई मकानो में पानी घुस गया। आलम यह है कि लोगों को निकलाने के लिए जिला प्रशासन को सड़कों पर नाव चलानी पड़ रही है। वहीं सैंकड़ों कारें बच्चों के खिलौने की तरह पानी में डूब गईं। देखिए ऐसी तबाही की तस्वीरें...

PREV
17
गुड़गांव में तबाही की बारिश: सड़कों पर चलानी पड़ी नाव..खिलौने की तरह बह गईं कारें..देखिए तस्वीरें

पूरे शहर की सड़कें तालाब बन गई। पुलिस और प्रशासन को राहत बचाव का काम करन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग अपने घरों में फंस गए और उन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलानी पड़ी। मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर और गुड़गांव में भारी बारिश की पहले ही चेतावनी दे चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाएं बारिश करा रही हैं।

27

यह तस्वीर गुडवांव शहर के गोल्फ कोर्स रोड पर की है। जहां एक वैन पानी में आधी डूब गई, जो उसमें सवार थे वह गाड़ी छोड़कर सुरक्षित जगह पर आ गए।

37

निचले इलाकों में फंसे लोगों को घरों से निकालने के लिए प्रशासन ने सड़कों पर नाव चलाई।

47

तस्वीर में देख सकते हैं कि बारिश के बाद गुड़गांव शहर किस तरह से पानी पानी हो गया। 

57

तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह लोग बारिश की वजह से बंद हुई कार को धक्का मारकर बाहर निकालते हुए।

67

बारिश की वजह से जगह-जगह गाड़ियां बंद हो गईं, जिसकी वजह से सड़कों पर जाम लग गया।

77

पुलिसकर्मी बारिश में भी ड्यूटी करते दिखे।

Recommended Stories