पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, 3 डिब्बे जलकर खाक, यात्रियों ने कहा-ऐसा तो फिल्मों में देखा था

रोहतक ( Haryana)। रोहतक में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन के 3 डिब्बे जलकर खाक हो गए। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना था कि जिस तरह से आग लगी और आग की लपटों के बाद आसमान में धुएं के गुबार दिखाई दे रहे थे ऐसा मंजर फिल्‍मों में ही देखा जाता था। बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे बाद ये ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना की जाती। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2021 1:04 PM IST / Updated: Apr 08 2021, 06:39 PM IST
16
पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, 3 डिब्बे जलकर खाक, यात्रियों ने कहा-ऐसा तो फिल्मों में देखा था

दिल्ली से आने के बाद ट्रेन कुछ देर तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन को यार्ड में खड़ी कर दी गई। जहां से उसे 4 बजकर पांच मिनट पर दोबारा दिल्ली के लिए रवाना होना था। लेकिन, दोपहर करीब दो बजकर 10 मिनट पर स्टेशन अधीक्षक को सूचना मिली कि ट्रेन की बोगी में आग लगी हुई है। 
 

26

दिल्ली से आने के बाद ट्रेन कुछ देर तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन को यार्ड में खड़ी कर दी गई। जहां से उसे 4 बजकर पांच मिनट पर दोबारा दिल्ली के लिए रवाना होना था। लेकिन, दोपहर करीब दो बजकर 10 मिनट पर स्टेशन अधीक्षक को सूचना मिली कि ट्रेन की बोगी में आग लगी हुई है। 
 

36

स्टेशन अधीक्षक ने दमकल विभाग को सूचना दी। एक के बाद एक दमकल विभाग की सात गाड़ियों मौके पर पहुंची। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक तीन बोगी जलकर राख हो गया। 
 

46

दूसरे ट्रैक पर एक इंजन भी खड़ा हुआ था। जिसे आनन-फानन में वहां से हटाकर सुरक्षित बचा लिया गया। गनीमत रही कि यार्ड में खड़ी ट्रेन में आग लगी है। 

56

बताते हैं कि यदि रेलवे स्टेशन पर खड़े रहने के दौरान आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी दिल्ली मुख्यालय को दी गई।

66

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की सूचना पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग 1 घंटे में आग पर काबू पाया गया। राहत की बात ये रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं ट्रेन लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos