रुला देंगी ये तस्वीरें: सोनाली फोगाट का शव देख चीख-चीख रोई बेटी, कहा- मुझे पापा-मां दोनों छोड़ गए

हिसार. हरियाणा बीजेपी की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। बेटी यशोधरा फोगाट और उनके चचेर भाई ने मुखाग्नि दी। मां का शव देख बेटी यशोधरा चीख-चीख कर रोने लगी। बता दें कि सोनाली फोगाट के पति की मौत 2016 में संदिग्ध रूप से हुई थी। यशोधरा को रोते देख वहां मौजूद सभी लोग रोने लगे। बता दें कि 22 अगस्त को गोवा में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। पहले उनकी मौत को हार्ट अटैक बताया गया बाद में परिवार क्लेम के बाद इसमें नया मोड आया। गोवा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आइए फोटो में देखते हैं सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार। 

Pawan Tiwari | Published : Aug 26, 2022 11:39 AM IST
16
रुला देंगी ये तस्वीरें: सोनाली फोगाट का शव देख चीख-चीख रोई बेटी, कहा- मुझे पापा-मां दोनों छोड़ गए

सोनाली फोगाट के पति का निधन 2016 में हुआ था। दोनों की एक बेटी है। माता-पिता की मौत के बाद अब बेटी यशोधरा अकेली हो गई हैं। उन्होंने अपने चचेरे भाई के साथ अपनी मां को मुखाग्नि दी।

26

सोनाली फोगाट का शव अंतिम संस्कार से पहले अंतिम दर्शन के लिए फॉर्म हाउस में रखा गया था। परिजन शव को देख रोने लगे। सोनाली फोगाट के भाई रिंकू को संभालते हुए उनके परिजन।

36

सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार से पहले सम्मान में बीजेपी का झंडा रखा गया। बता दें कि सोनाली फोगाट बीजेपी के टिकट पर 2019 में विधानसभा का चुनाव आदमपुर सीट से लड़ा थे लेकिन वो चुनाव हार गईं थी।

46

सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हिसार के ऋषि नगर श्मशान घाट में हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। बेटी ने अंतिम संस्कार से पहले रीति-रिवाज के साथ अपनी मां का अंतिम संस्कार किया।

56

सोनाली फोगाट ने अपनी मां की अर्थी को कंधा भी दिया। इस दौरान उनकी फैमली के बाकि मेंबर भी मौजूद थे। बता दें कि सोनली की मौत के बाद गोवा पुलिस जांच कर रही है।  

66

सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा में फैमिली मेंबर के अलावा उनके हजारों समर्थक भी शामिल हुए। इस दौरान लोग सोनाली अमर रहे के नारे लगा रहे थे। 

 

इसे भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुई सोनाली फोगाट: बेटी ने दी मुखाग्नि, अर्थी को कंधा भी दिया, भाई ने मौत पर खोला अहम राज
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos