Published : May 05, 2020, 02:34 PM ISTUpdated : May 05, 2020, 06:48 PM IST
पंचकूला (पंजाब/हरियाणा). आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा का मंगलवार को जयपुर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के पिता रिटायर्ड ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद ने बेटे को मुखाग्नि दी।वहीं शहीद की पत्नी आकृति अपने पति की चिता को दूर खड़े होकर देखती रही।
पिता ने जिस दौरान अपने बेटे को मुखाग्नि दी तो वहां माहौल गमगीन हो गया। श्मशान में सिविल ड्रेस में आए पिता अपने सीने पर मेडल लगाए हुए थे और भरी आंखों से अपने लाडले को अंतिम विदाई दी।
210
पंचतत्व में विलीन शहीद, पत्नी बोलीं-आप हमेशा यादों में रहेंगे
इस दौरान उनके पिता सीके सूद, मां और पत्नी भी मौजूद रहे, जिन्होंने शहीद को नमन किया। पिता ने जहां मेजर अनुज की शहादत पर गर्व जताया, वहीं पत्नी ने कहा कि वह हमेशा उनकी यादों में रहेंगे।
310
मेजर अमर रहे जयकारों के साथ दी अंतिम विदाई
शहीद मेजर अनुज का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह पंचकूला में अमरावती निवास पर लाया गया था, जहां उन्हें लोगों ने मेजर अनुज अमर रहे और भारत माता के जयकारों के साथ अंतिम विदाई दी। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को श्मशान भूमि में ले जाया गया।
410
आर्मी के जवानों ने इस तरह दी श्रद्धांजलि
शहीद का जब अंतिम संस्कार किया गया तो इस मौके सेना के अफसरों ने भी सलामी दी।
510
ताबूत में रखी पति की पार्थिव को निहारती रही पत्नी
सेना के अधिकारियों ने शहीद के पार्थिक शरीर को गाड़ी से जैसे ही नीचे उतारा तो पत्नी दौड़ कर पार्थिव शरीर के पास गई। वह ताबूत में तिरंगे से लिपटा पति का शव देखर फूट-फूटकर रो पड़ी। कभी वह एकटक पति को देखती तो कभी फूट-फूट कर रो पड़ती।
610
आर्मी के जवानों से तिरंगा हाथ में लेते ही भावुक हो गई मेजर की पत्नी।
710
शव वाले ताबूत के पास गुमशुम होकर पत्नी शव को एकटक निहारती रही।
810
शहीद के शव को निहारती उनकी पत्नी आकृति सूद ।
910
मेजर अनुज की शादी 2017 में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली आकृति के साथ हुई थी।
1010
आकृति को संभालती हुई मेजर की मां।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।