तू मुझे कबूल..मैं तुझे कबूल..इस बात का वीडियो कॉल गवाह, कोरोना के कारण ऐसे हुआ एक निकाह

रेवाड़ी, हरियाणा. कोरोना वायरस के कारण जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लग गए हैं। जो जहां है, वहीं थम गया है। देश में 21 दिनों के लॉक डाउन के चलते सभी भीड़-भाड़वाले कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। सामाजिक-धार्मिक हर तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। जो लोग अपनी शादियां टाल सकते थे, उन्होंने ऐसा ही किया। कुछ लोगों ने शादी नहीं टाली, तो नितांत अकेले में रस्में निभाईं। यह निकाह भी इसी का उदाहरण है। यह निकाह वीडियो कॉल पर काजी ने पढ़ाया। लॉक डाउन के चलते बारात ले जाना संभव नहीं था। इसलिए दूल्हे ने इस तरह शादी का प्रस्ताव दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2020 9:18 AM IST / Updated: Mar 26 2020, 02:51 PM IST
15
तू मुझे कबूल..मैं तुझे कबूल..इस बात का वीडियो कॉल गवाह, कोरोना के कारण ऐसे हुआ एक निकाह
यह हैं खोल क्षेत्र के गांव बलवाड़ी निवासी 25 वर्षीय ईसराइल। इनका निकाह दिल्ली के द्वारका निवासी रीनू खां से हुआ है। दूल्हे पिता फजरूद्वीन ने बताया कि निकाह दिल्ली में होना था। रिश्तेदारों को निमंत्रण कार्ड बांटे जा चुके थे, इस बीच लॉक डाउन का ऐलान हो गया। लिहाजा हमने यह निकाह इस तरह पढ़वाया। (आगे देखिए..हरियाणा में लॉक डाउन के दौरान की कुछ अन्य तस्वीरें..)
25
यह तस्वीर रोहतक के भिवानी चौक की है। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को पुलिस जगह-जगह रोक रही है। जो लोग फालतू घूमते पाए गए, उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।
35
यह तस्वीर भी रोहतक की है। यहां सब्जी विक्रेताओं ने ग्राहकों के लिए एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है। एक रस्सी भी बांध दी है, ताकि वे एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें।
45
यह तस्वीर गुरुग्राम के DLF फेज-2 एंट्री गेट की है। यहां से गुजरने वालों की पुलिस खुद चेकिंग कर रही है।
55
यह तस्वीर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर की है। कर्फ्यू के दौरान गुजरने वालीं गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos