आरोपी का नया बयान
आरोपी जुम्मादीन ने पुलिस को एक नई कहानी सुनाई है। उसने कहा कि वो 8 साल पहले निशा को नहीं मारता, अगर वो लड़का होती। वहीं, आरोपी यह भी कह रहा है कि बाकी 4 बच्चों की हत्या उसने साली के प्यार को पाने की। हालांकि पुलिस को उसने अब तक बच्चों की कब्र तक नहीं पहुंचाया है। पुलिस ने 15 जुलाई को मारी गईं दोनों बच्चियों की कब्र तो ढूंढ ली, लेकिन बाकी 3 बच्चों की लाशें या कंकाल अब तक नहीं मिल सके हैं। एएसपी अजीत शेखावत का भी कहना है कि आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।