सदर थाना प्रभारी ललित कुमार के मुताबिक, बच्ची की मां दूसरों के घरों में झाड़ृ-पोछा का काम करती है। घटना के समय भी वो काम पर गई थी। कपल का एक बेटा भी। वो अपने मामा के घर गया हुआ था। मां को अफसोस है कि अगर वो बेटी को अपने साथ ले जाती, तो वो मरती नहीं। पूनम अकसर बेटी को अपने साथ ले जाती थी। आरोपी ने बेटी की गर्दन पर चाकू से कई वार किए थे।