साली के इश्क में ऐसा डूबा 'साइको किलर' बीवी समझती रही कि उसके बच्चे दैवीय प्रकोप का शिकार हो रहे हैं

जींद, हरियाणा. पिछले 8 साल में अपने ही 5 मासूमों की हत्या करने वाला 'साइको बाप' पुलिस को रोज एक नई कहानी सुना रहा है। पहले उसने बताया कि तांत्रिक सिद्दियां हासिल करने उसने बच्चों को मारा, फिर कहा कि उसे अपनी साली से प्यार हो गया था। इसलिए साली के कहने पर बच्चों को रास्ते से हटाया..अब उसने एक नया खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि 8 साल पहले उसने अपनी 9 महीने की निशा को इसलिए मार दिया था, क्योंकि वो बेटी थी। हालांकि पुलिस को हत्यारे की कहानियों पर भरोसा नहीं हो रहा है। अगर उसने बेटियां होने पर सबको मारा होता..तो एक बेटे का भी मर्डर क्यों करता। वहीं, साली आरोपी से पल्ला झाड़ रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी की ये सारी कहानियां आपस में गुथी हैं। बता दें कि 15 जुलाई को आरोपी  जुम्मादीन की दो मासूम बच्चियां गायब हुई थीं। 18 और 20 जुलाई को बच्चियों की लाश नहर में पड़ी मिली थीं। पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ था कि ये हत्याएं किसी और ने नहीं, बल्कि बच्चियों के पिता ने की थीं। यह दिल दहलाने वाला मामला डिडवाड़ा गांव का है। पढ़िए चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2020 4:38 AM IST / Updated: Jul 28 2020, 10:10 AM IST
113
साली के इश्क में ऐसा डूबा 'साइको किलर' बीवी समझती रही कि उसके बच्चे दैवीय प्रकोप का शिकार हो रहे हैं

आरोपी का नया बयान
आरोपी जुम्मादीन ने पुलिस को एक नई कहानी सुनाई है। उसने कहा कि वो 8 साल पहले निशा को नहीं मारता, अगर वो लड़का होती। वहीं, आरोपी यह भी कह रहा है कि बाकी 4 बच्चों की हत्या उसने साली के प्यार को पाने की। हालांकि पुलिस को उसने अब तक बच्चों की कब्र तक नहीं पहुंचाया है। पुलिस ने 15 जुलाई को मारी गईं दोनों बच्चियों की कब्र तो ढूंढ ली, लेकिन बाकी 3 बच्चों की लाशें या कंकाल अब तक नहीं मिल सके हैं। एएसपी अजीत शेखावत का भी कहना है कि आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। 

213

पहले जानें हत्यारे पिता का नया बयान..
आरोपी जुम्मादीन ने बताया कि वो 7 जुलाई को अपनी ससुराल गया था। तब अपनी साली से मिला था। पुलिस उसकी साली से लेकर परिवार और बाकी करीब 30 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन कुछ साफ नहीं हो पा रहा है। जुम्मा के भतीजे सुलेमान ने कहा कि इस घटना से पूरा परिवार अचंभित है। साली भी जुम्मा के बयान को नकार रही है। (तस्वीर: आरोपी जुम्मादीन और उसकी पत्नी)
 

313

पहले सुनाई थी पुलिस को यह कहानी..
आरोपी जुम्मादीन ने पुलिस से कहा था कि ऐसा करने के लिए उसे एक तांत्रिक ने कहा था। आरोपी की बीवी जब छठवीं बार गर्भवती हुई, तो वो तांत्रिक के पास पहुंचा। वो तांत्रिक शक्तियों के बूते खजाना खोजना चाहता था। तांत्रिक ने आइडिया दिया कि छठवां बच्चा जन्मने से पहले अगर वो फिर से अपने बच्चों की बलि चढ़ा दे..तो उसकी मुराद पूरी हो जाएगी। बता दें कि सभी बच्चों की उम्र 11 साल से नीचे थी। पंचायत के सामने आरोपी पिता जुम्मादीन ने अपना गुनाह कबूल किया था। 

413

तांत्रिक ने छठवीं बार गर्भवती हुई रीना को देखकर आरोपी से कहा था कि यह मौका है, जब वो तांत्रिक शक्तियां हासिल कर सकता है। अगर वो बच्चे के जन्म से पहले अपने बच्चों की बलि चढ़ा दे, तो उसकी गरीबी दूर हो जाएगी।

513

जुम्मादीन ने अपनी दो बेटियों मुस्कान (11) और निशा (7) को 15 जुलाई को मारा था। आरोपी ने बताया कि वो दोनों को 14 जुलाई को मारना चाहता था, लेकिन घर के सामने मैकेनिक की दुकान है। दुकान उस दिन देर रात तक खुली रही, इसलिए फिर अगले दिन घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने पूरे परिवार को नींद की गोलियां खिला दी थीं। फिर एक बच्ची को बाइक पर आगे बैठाया और सबसे छोटी को पीठ पर कपड़े से बांधकर नहर में ले जाकर फेंक दिया।

613

18 जुलाई को गांव के एक मूक-बधिर ने निशा का शव साहनपुर के पास गुजर रही हांसी-बुटाना नहर में पड़ा देखा था। उसने इशारे से गांव में जाकर यह बात बताई। इसके बाद 20 जुलाई को मुस्कान का शव भी नहर से मिला था। 

713

हत्यारे की पत्नी रीना को लगता था कि किसी दैवीय प्रकोप से उसके बच्चे मर रहे हैं। सालभर पहले जब उसका गर्भपात हुआ, तो आरोपी उसे लेकर कैथल के तांत्रिक के पास गया था। तांत्रिक ने लड़का होने की बात कहकर तंत्र-मंत्र किया था।

813

डीआईजी अश्विण शेणवी ने बताया कि आरोपी के साथ तांत्रिक को भी गिरफ्तार किया गया है। निशा की जब लाश मिली, तो उसके सिर पर बाल नहीं थे। आरोपी ने तंत्र-मंत्र के लिए उन्हें काट लिया था। पुलिस ने कैंची और बाल बरामद किए हैं। 

913

हत्यारे पिता जुम्मादीन ने 11 साल की मुस्कान और 7 साल की निशा को नींद की गोली खिलाकर बेहोश किया था। फिर उसे नहर में ले जाकर फेंक दिया।

1013

हत्यारे पिता जुम्मादीन ने सालभर पहले दो साल के नबी को सल्फास खिलाकर मार दिया था।

1113

हत्यारे जुम्मादीन ने इस खौफनाक खेल की शुरुआत 8 साल पहले 9 महीने की निशा का गला घोंटकर की थी।

1213

हत्यारे जुम्मादीन ने 15 जुलाई को मुस्कान के साथ 7 साल की इस निशा को भी नींद की गोलियां देकर बेहोश किया था। फिर नहर में फेंक दिया था।

1313

जुम्मा के परिजनों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि वो ऐसा निकलेगा। उन्हें भनक तक नहीं हुई और वो अपने ही बच्चों को मारता गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos